रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी-शहीद दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय भावना से ओत प्रोत होकर वाराणसी के महनाग,अदमापुर निवासी समाज सेवी सुबेदार यादव ने परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद की वीरता पूर्ण कहानी से प्रभावित होकर उनके पैत्रृक गाँव घामूपुर पहुंच कर वहा स्थापित उनके शहीद स्मारक का कायाकल्प करने का बीड़ा उठाया। जहां पर शहीद वीर अब्दुल हमीद के प्रतिमा के उपर छत निर्माण बनाने की लालसा लेकर प्रशासनिक अनुमति लिया और हमीद पार्क में अपने दो साथियों एवं राज मिस्त्री के साथ हमीद जी के मूर्ति के उपर छत बनाने का कार्य शुरू कराया। सुबेदार यादव इंजीनियरी एंव एन सी सी धारक छात्र है, एन सी सी से ही इनके अन्दर समाज सेवा देश का भाव उत्पन्न हुआ। सुबेदार यादव का कहना है कि पिछले दस दिनों से क्षेत्रीय सहयोग से ठहरने और खानपान की अव्यवस्था से क्षुब्ध होते हु पार्क में लगे खुले टीनशैड में मच्छरो के प्रकोप के बीच किसी तरह से रात बिताया जा रहा है। सुबेदार यादव खुद हाथ में झाडू लेकर पार्क की साफ सफाई भी करते है। सुबेदार यादव से जब मन की बात जानने का प्रयास किया गया तो उन्होंने बताया कि इरादा यहाँ तक है कि पार्क में ऐसा कार्य कर दिखाऊ कि लोग याद करें। जैसे पार्क में स्थापित वीर अब्दुल हमीद के मूर्ति के ऊपर छत, बृक्षारोपण, घासरोपण, सौन्दर्यवर्धक इंतजाम शामिल रहेंगे।सुबेदार यादव की समाज सेवक देश सेवी बनने की ललक पर उन्होंने बताया कि समाज सेवा का भावना बचपन से ही थी परंतु रफ्तार एन सी सी एंव इंजीनियरी के बाद बढी़।समाजसेवी सूबेदार यादव ने अब तक बी0एच0यू0 ट्रामासेन्टर स्थित परिसर में टीनशैड अनुदान और खुद के गाँव अदमापुर वाराणसी में अपना खेत गिरवी रख कर वृहद व्यायामशाला बनवाया।
No comments:
Post a Comment