रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया- जगतपुर श्री राम उत्सव वाटिका में बुधवार शाम को रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के अपना दल एस तथा भाजपा के संयुक्त तत्वाधान में होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक डॉक्टर सुनील पटेल तथा विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, अपना दल एस जिलाध्यक्ष डॉ नरेंद्र पटेल, रोहनिया के पूर्व विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह ,भाजपा उपाध्यक्ष सुरेश सिंह ,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ महेंद्र सिंह पटेल ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली मिलन समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ किया। समारोह के दौरान नवनिर्वाचित विधायक डॉक्टर सुनील पटेल ने रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के आए हुए भाजपा तथा अपना दल एस के सभी कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई देते हुए सभी लोगों को अबीर गुलाल के साथ गले लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। समारोह के दौरान फगुआ के गीतों पर कार्यकर्ताओं ने झुमकर डांस करते हुए भांग ठंढ़ई का भी आनंद उठाया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, अपना दल एस जिलाध्यक्ष डॉ नरेंद्र पटेल, पूर्व विधायक रोहनिया सुरेंद्र नारायण सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ महेंद्र सिंह पटेल, ब्लाक प्रमुख सुरेश पटेल, उदय प्रताप प्रधान ,सोनू सिंह ,उमेश पटेल, राकेश यादव इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment