लखनऊ प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत हासिल करने वाली भाजपा के पांच ऐसे विधायक हैं जो सबसे ज्यादा अन्तर से जीत दर्ज कर रिकार्ड बनाया है।लेकिन उन्हें यूपी कैबिनेट में जगह नहीं मिली। यूपी कैबिनेट के कुल 52 मंत्रियों ने शपथ ली है।मीडिया सूत्रों के अनुसार अधिक मतों से जीत दर्ज करने वाले सुनील शर्मा साहिबाबाद सीट पर 2,14,835 वोटों के अन्तर से जीतें।पंकज सिंह गौतमबुद्धनगर विधानसभा सीट से करीब एक लाख 79 हजार वोटों से जीत दर्ज की।तेजपाल सिंह नागर दादरी से सपा उम्मीदवार को एक लाख 38 हजार से मात दी।अमित अग्रवाल मेरठ कैंट सीट से आरएलडी की उम्मीदवार को एक लाख 18 हजार से हराया। वहीं पुरूषोत्तम खंडेलवाल आगरा में उत्तर विधानसभा सीट से 111718 मत प्राप्त कर प्रदेश में पांचवी सबसे बड़ी जीत दर्ज की।राजनीति गलियारों में इस बात की चर्चा है कि रिकॉर्ड वोटों से जीतने के बाद भी इन विधायकों को आखिर मंत्री क्यों नहीं बनाया गया।
Post Top Ad
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment