रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया- मानस प्रचार समिति द्वारा प्राचीन शिवधाम मंदिर दरेखू मे चल रहे रामकथा के आठवें दिन मानस विदुषी रुचि शुक्ला ने कहा कि संसार मे जितने भी विकार है सबको दूर करने की औषधि रामचरित मानस है इसके अध्ययन व सत्संग करने से जीवन कि सभी व्याधियां दूर हो जाती है। जिसने भी रामरुपी नाम कि दवा का पान किया उसका जीवन धन्य हो गया। वह परमात्मा का अतिप्रिय हो गया उसका जीवन धन्य हो गया। रामनाम के जप से हनुमानजी , सवरी ,मीरा ,राधा पूजनीय हो गयी राम ऐसी दिव्य औषधि है जिसके पान से जीवन कि समस्त बाधाओं का नाश हो जाता है ।जौनपुर से पधारे पं रामेश्वरानंद ने कहाकि संसार के सभी समस्याओं का समाधान रामचरित मानस मे है रामनाम के स्मरण से ध्रुव जी , प्रहलाद नाम जप से प्रभु को अपने वश मे कर लिया प्रभु ने अपने भक्त की रक्षा के लिए नरसिंह भगवान का रुप धारण करना पडा वह अपनी भक्त की रक्षा के लिए सदैव खडा रहते है। बस हमको श्रद्धा विश्वास से प्रभु के नाम का जप करना चाहिए ।कथा के उपरांत रविशंकर सिंह ने श्रोताओं के प्रति आभार व्यक्त किया ।
No comments:
Post a Comment