चन्दौली नौगढ़ ग्राम्या संस्थान एवं मिलान फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे गर्ल आइकन कार्यक्रम के अंतर्गत आज मंगलवार को अमदहां गांव मैं बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपस्थित समुदाय के लोगों तथा किशोरियों को आर्थिक और सामाजिक रुप से वंचित समुदाय की किशोरियों हेतु चलाए जा रहे गर्ल आइकन कार्यक्रम तथा चयन प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई।संस्थान की नीतू सिंह ने बताया कि मिलान फाउंडेशन द्वारा गर्ल आइकन कार्यक्रम के 2022 बैच हेतु ऑनलाइन आवेदन फार्म लांच किया गया है। गर्ल आइकन कार्यक्रम में जनपद की कोई भी आर्थिक और सामाजिक रुप से वंचित समुदाय की 12 से 18 वर्ष आयु की किशोरी जिनकी पारिवारिक आय अधिकतम 100000 वार्षिक हो आवेदन कर सकती हैं।इस कार्यक्रम के अंतर्गत चयनित गर्ल आइकन को अनुभवात्मक जीवन कौशल आधारित प्रशिक्षण एवं विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से उनकी आंतरिक क्षमता को विकसित किया जायेगा जिससे कि वह न केवल अपने जीवन में अपितु समाज में भी सकारात्मक बदलाव ला सकें और अपने आसपास की किशोरियों को भी सशक्त बना सके। इस कार्यक्रम से जुड़ने की इच्छुक किशोरियां 31 मार्च 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment