अंग्रेजी शराब से लदी कार के साथ तस्कर गिरफ्तार - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, March 30, 2022

अंग्रेजी शराब से लदी कार के साथ तस्कर गिरफ्तार

                  

रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

वाराणसी -पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मुखबिर की सूचना के आधार पर रोहनिया थाना प्रभारी विमल मिश्रा ने अपने टीम  के साथ भाजपा मण्डल कार्यालय के पीछे जाने वाली सड़क के समीप से  प्रवीण कुमार सिंह  नि0 परमहंस नगर कालोनी , साउथ एक्टेनशन, कंदवा ,वाराणसी को अंग्रेजी शराब लदी वाहन सं0 BR01AU1200 होण्डा सिटी गाडी की डिग्गी व पिछली सीट से Royal Stag 11 पेटी में कुल 132 बोतल (प्रत्येक बोतल 750 ml) , ब्लैण्डर्स प्राइड 3 पेटी में कुल 36 बोतल (प्रत्येक बोतल 750 ml) व 8 p.m. कुल 816 पाऊच (प्रत्येक पाऊच 180 ml) बरामद हुई । जो लगभग 270 ली0 कीमती करीब 1 लाख 60 हजार रु0 है । उक्त गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है ।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad