रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया - स्थानीय थाना क्षेत्र के मिल्कीचक निवासी मालवाहक मैजिक चालक राजकुमार यादव उर्फ राहुल उम्र 25 वर्ष की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी।प्राप्त जानकारी के अनुसार मिल्कीचक निवासी राजकुमार यादव उर्फ राहुल राजातालाब से मैजिक माल वाहन गाड़ी से पार्सल लादकर बीती रात की भोर में प्रयागराज के लिए निकला था। जिसके दौरान रास्ते में प्रयागराज जिले के बरौत स्थित हाईवे पर सामने से आ रही ट्रक में आमने-सामने की भिड़ंत होने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घायल चालक को इलाज के लिए नजदीक के हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां पर हालत गंभीर होने के कारण एंबुलेंस से वाराणसी के बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर में रेफर किया गया।ट्रामा सेंटर पहुंचने पर डॉक्टरों ने घायल राजकुमार उर्फ राहुल यादव को मृतक घोषित कर दिया और पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया ।घटना की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया और पत्नी नेहा यादव तथा नाना बोधन यादव व नानी चिंता देवी सहित परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। मृतक अपने परिवार का एकलौता वारिस रहा तथा मृतक को 1 वर्ष का बेटा श्रेयांश है।घटना को लेकर मिल्कीचक गांव में मातम फैल गया।
No comments:
Post a Comment