रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी जिला द्वारा 7 मार्च को होने वाले लोकतंत्र के महापर्व में मतदाताओं की अधिक सहभागिता हो इसके लिए मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।रैली में सैकड़ों छात्रों ने भाग लिया और भारत माता की जय के नारे लगाए गये। मुख्य अतिथि के रूप में रैली को संबोधित करते हुए विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय मंत्री साक्षी सिंह ने बताया कि युवा ही राष्ट्र कि रीढ़ है इसलिए भारत के स्वर्णिम भविष्य में प्रदेश के विकास में युवाओं की सहभागिता अत्यंत आवश्यक है। एक युवा होने के नाते हमारी मांग गुणवत्तापूर्ण शिक्षा महिला सुरक्षा के लिए निर्णायक प्रतिनिधि चुनना और छात्रा बहनों की सुरक्षा के मुद्दे पर हम युवा मतदान करेंगे इसके साथ ही अपील की गयी कि सभी लोग घरों से निकले और मतदान कर एक सुदृढ़ और मजबूत प्रतिनिधि चुनने हेतु अपना अमूल्य वोट देकर उत्तर प्रदेश का भविष्य निर्माता बनने में सहयोग करें। इस दौरान आलोक सिंह एडवोकेट,जिला संयोजक अश्वनी सिंह, रामरेश तिवारी,आदर्श त्रिपाठी, अनुभव सिंह श्याम त्रिपाठी, अनुराग पांडेय, अमन त्रिपाठी, पद्मनाभम मिश्रा सहित भारी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment