रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया-शिवरात्रि के अवसर पर माधोपुर स्थित शुलटंकेश्वर महादेव मंदिर पर मंगलवार को भोर से ही शिव भक्तों द्वारा दर्शन पूजन किया गया। जिसके दौरान दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही। इस दौरान राजातालाब उपजिलाधिकारी उदय भान सिंह व क्षेत्राधिकारी सदर अखिलेश राय तथा रोहनिया थाना प्रभारी विमल किशोर मिश्र की देखरेख में दर्शनार्थियों को लाइन में लगाकर सुचारू रूप से दर्शन कराया गया। इसके अलावा मोहनसराय स्थित बुढ़वा महादेव मंदिर ,गंगापुर, राजातालाब,मिल्की चक, बीरभानपुर, जगतपुर ,नरउर, बाणासुर, पंडितपुर, अमरा, अखरी, पनियरा,शाहंशाहपुर, जख्खिनी इत्यादि ग्रामीण शिवालयों पर फूल मालाओं से भव्य सजावट कर हरिकीर्तन के साथ व्रत रहकर शिव की पूजा किया गया तथा शिव भक्तों ने प्रसाद के रूप में भांग ठंढ़ई का आनंद लिया।
No comments:
Post a Comment