­
बैठक में किसान संयुक्त मोर्चे के संघर्षों को किया रेखांकित - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, March 28, 2022

बैठक में किसान संयुक्त मोर्चे के संघर्षों को किया रेखांकित

                  

चकिया चन्दौली अखिल भारतीय किसान सभा के प्रान्तीय कमेटी के नेता बाबू राम यादव की देख रेख में चन्दौली जिला किसान सभा काउंसिल की आवश्यक बैठक कैम्प कार्यालय चकिया में सम्पन्न हुई।जिसमें उन्होंने देश प्रदेश के राजनीति पर प्रकाश डाला।बैठक में जिला मंत्री लालचंद एडवोकेट ने पिछले 1 वर्ष के कार्यवाही की संक्षिप्त रिपोर्ट व वर्तमान विधानसभा चुनाव में किसान संयुक्त मोर्चे के संघर्षों को रेखांकित करते हुए प्रस्तुत किया और देश-प्रदेश के सरकार की किसान विरोधी नीतियों का पर्दाफाश करते हुए  स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार एमएसपी की गारंटी देने और बढ़ती महंगाई पर फौरन रोक लगाने,डीजल-पेट्रोल के दामों में कटौती करने आदि सवालों को लेकर विधानसभा के गांव-गांव में सदस्यता अभियान 1 अप्रैल से 10 अप्रैल तक चलाने की बात कही।बैठक में 11 अप्रैल को किसान सभा के स्थापना दिवस के अवसर पर शहाबगंज चंदौली सैदूपुर, चकिया आदि कई जगहों पर स्थापना दिवस मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में जिलाध्यक्ष परमानंद, शंभूनाथ, भृगुनाथ, बजरंगी चौहान, सतीश, जय प्रकाश विश्वकर्मा, अजय बहादुर, शत्रुघन चौहान आदि ने विचार व्यक्त किया और संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प लिया। साथ ही 29 तारीख की आम हड़ताल में मजदूरों के साथ प्रदर्शन करने का निर्णय लिया।





No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad