रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया- शिवरात्रि के अवसर पर मंगलवार को आराजी लाइन विकासखंड के ग्राम सभा शहावाबाद में शिव पार्वती की मनमोहक झांकियों के साथ शिव बारात निकाली गयी। शिव बारात में ढोल नगाड़े व बैंड बाजा तथा डीजे पर शिव भक्तों ने नाचते गाते हुए राधा कृष्ण ,शिव पार्वती सहित लगभग एक दर्जन मनमोहक झांकियों के साथ लंबी कतार में शहावाबाद से शुरू होकर सागरपुर,नाटापुर से होते हुए दरेखू स्थित प्राचीन शिव धाम मंदिर पर पहुंचकर विद्वत ब्राह्मणों द्वारा शिव तथा पार्वती का विवाह कराया गया। जिसके दौरान अध्यक्ष दीपक जायसवाल ने बताया कि यह शिव बारात विगत 25 वर्षों से परंपरागत लगातार निकाली जा रही है। इसके अलावा भास्करा तालाब से विभिन्न झांकियों के साथ शिव बारात निकल कर दरेखू स्थित प्राचीन शिव धाम मंदिर पर पहुंचा।इस दौरान मुख्य रूप से ग्राम प्रधान मनीष जायसवाल, पंकज मिश्रा, संतोष जायसवाल, दीपक जख्मी, विजय चीलम,शिव कुमार गुप्ता, देवनाथ मिश्रा, गोरख जायसवाल, मंगला प्रसाद सहित गांव के सैकड़ों लोग शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment