रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया-राजातालाब में महिला सशक्तिकरण सेवा समिति के प्रबंधक शरद कुमार गोस्वामी एवं उपाध्यक्ष ममता सिंह के नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण सेवा समित की महिलाओं द्वारा गुरुवार को राजातालाब, कचनार बाजार में भ्रमण करते हुए में अभियान के दौरान मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी। जिसमें में महिलाएं एवं छात्राओं ने "पहले मतदान -फिर जलपान" "सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो"का नारा लगाते हुए मतदान के प्रति सभी को जागरूक किया। और आगामी विधानसभा के चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान करने का अपील भी किया।रैली में नेहा मैम ,सविता, पूनम, पूजा ,सुनीता, ममता, रानी सहित संस्था की समस्त महिलाएं एवं छात्राएं उपस्थित रही।
No comments:
Post a Comment