दो सहायक शिक्षक बर्खास्त, मुकदमें के निर्देश - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, March 22, 2022

दो सहायक शिक्षक बर्खास्त, मुकदमें के निर्देश

                  

मऊ जिले में फर्जी डिग्री के सहारे नौकरी कर रहे 2 सहायक अध्यापकों को बीएसए द्वारा बर्खास्त किया गया है। इन पर मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश भी दिए गए हैं। दोनों सहायक अध्यापक 15 सालों से फर्जी प्रमाण पत्र के सारे वेतन उठा रहे थे लेकिन विभागीय सत्यापन के दौरान उनका फर्जीवाड़ा पकड़ में आ गया। बताया जा रहा है कि बड़रांव ब्लाक स्थित एक प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक धर्मानंद की तैनाती 2009 में हुई थी, इसी तरह फतहपुर मंडाव ब्लॉक के एक उच्च प्राथमिक विद्यालय पर सहायक अध्यापक रामलाल 2005 से नौकरी कर रहे थे, उन दोनों की शिकायत मिलने पर विभाग ने सहायक अध्यापकों के शैक्षिक तथा प्रशिक्षण प्रमाण पत्र का सत्यापन कराया। बताया जा रहा है कि सत्यापन में दोनों के B.Ed प्रमाण पत्र फर्जी मिले। बीएसए ने दोनों को अपना पक्ष प्रस्तुत करने के लिए कई अवसर दिए लेकिन वह बचाव में कोई साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर सके। जिस पर उनके ऊपर कार्यवाही की गई है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad