लखनऊ समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और अपने पुत्र अखिलेश यादव के लिए वोट की अपील करने के बाद पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव अब निवर्तमान विधायक लकी यादव के लिए वोट मांगेंगे। बताया गया कि मुलायम सिंह यादव ने करहल सीट पर जनसभा की है और अब अपने दोस्त स्व० पारसनाथ यादव के बेटे लकी यादव के प्रचार के लिए वह जौनपुर की मल्हनी विधानसभा में 3 मार्च को आएंगे। सपा संरक्षक ने 2017 के चुनाव में भी दो रैली की थी, जिसमें एक रैली शिवपाल के लिए जसवंतनगर में और दूसरी जनसभा पारसनाथ यादव के लिए मल्हनी सीट पर की थी। मोदी लहर के बावजूद यह दोनों सीटें सपा जीतने में कामयाब रही थी। इस बार भी मुलायम सिंह यादव की सूबे में महज दो ही रैली रखी गई है जिसमें एक अखिलेश के लिए करहल से और दूसरी लकी यादव की मल्हनी। दोनों जगहों पर मुलायम सिंह यादव की रैली कराने के पीछे सपा की सोची समझी रणनीति मानी जा रही है।
Post Top Ad
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment