भय से छुटकारा मिला तो योगी शासन में-राजनाथ सिंह - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, March 4, 2022

भय से छुटकारा मिला तो योगी शासन में-राजनाथ सिंह

चन्दौली चकिया सातवें चरण के विधानसभा चुनाव के लिए 7 मार्च को मतदान होने हैं। जिसके लिए चुनाव प्रचार अपने अंतिम दौर में चल रहा है। इसी क्रम में चकिया के आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज के पास ग्राउंड में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पहुंचकर एक सभा को संबोधित किया और अपने प्रत्याशी कैलाश खरवार के लिए वोट मांगे। सभा के दौरान उन्होंने कहा कि मैं हाईस्कूल और इंटर इसी स्कूल से पढ़ा हूं।मैं यहां के सभी लोगों को तो नहीं जानता परंतु चकिया को जरूर जानता हूं, जहां भी मैं गया चकिया का नाम रोशन किया। उन्होंने प्रत्याशी के लिए कहा कि कैलाश आचार्य आरएसएस में रहते हुए सेवा की है जिससे यहां हमें मजबूती मिली है।मैं भी आरएसएस में काम किया हूं। उन्होंने कहा कि कैलाश खरवार एक निहायत ही शरीफ और सज्जन व्यक्ति हैं। आगे उन्होंने कहा कि यहां के लिए मैं बहुत कुछ सोच रखा हूं लेकिन कह नहीं सकता। महंगाई के विषय में  कहा कि महंगाई 6 से लेकर 9 महीने में संभवत कम होगी, अगर रूस और यूक्रेन की लड़ाई आगे बढ़ी तो यह संकट और बढ़ेगा।  समाजवादी पार्टी पर तंज भरते हुए रक्षामंत्री ने कहा कि समाजवादी वह है जो भय भूख और भ्रष्टाचार से छुटकारा दिलाता हो, भय से छुटकारा मिला तो योगी के शासनकाल में और भूख से कोई छुटकारा दिलाया तो मोदी जी ने। भ्रष्टाचार भाजपा के शासन में कम हुआ है उन्होंने कहा कि भाषण से भ्रष्टाचार पर अंकुश नहीं लगाया जा सकता इसके लिए काम करने पड़ते हैं और हमारी सरकार ने वह काम किया है अन्य पार्टियों के पास केवल भाषण है। सभा मंच की अध्यक्षता नरोत्तम चौहान तथा संचालन जिला महामंत्री उमाशंकर सिंह ने की। इस दौरान जिला अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह,काशीनाथ सिंह, छत्रबली सिंह,अनिल तिवारी,अभिषेक मिश्रा, डॉ प्रदीप मौर्य, प्रभात पटेल, डॉ कुंदन सहित पार्टी के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad