थानेदार का मोबाइल लेकर हुआ फरार,छुड़ाने में निकले पसीने - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, March 23, 2022

थानेदार का मोबाइल लेकर हुआ फरार,छुड़ाने में निकले पसीने

बागपत बड़े से बड़े अपराधियों को घुटने पर ला देने वाली पुलिस एक बंदर के आगे लाचार दिखी। मामला कुछ ऐसा है कि आवास पर नाश्ता कर रहे थानेदार का मोबाइल उनकी आंखों के सामने उठाकर एक बंदर रफूचक्कर हो गया। जिससे मोबाइल छुड़ाने में पुलिस के पसीने निकल आए हैं। तकरीबन डेढ़ घंटे तक पुलिस को छकाने वाले बंदर के हाथों से ग्रामीणों की मदद से मोबाइल वापस मिली। बताया गया कि बुधवार को जनपद बागपत के बिनौली थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर सवेरे के समय अपने आवास के भीतर नाश्ता कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने अपने दोनों मोबाइल बिस्तर पर छोड़ रखे थे। इसी बीच एक बंदर पहुंचकर उनका सीयूजी नंबर वाला मोबाइल लेकर भाग निकला। बंदर को मोबाइल ले जाते देख पहले तो थानेदार ने उसे छुड़ाने की कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हो पाए। बाद में थानेदार ने स्टाफ को इस बात से अवगत कराया, जिसके चलते सक्रिय हुए पुलिसकर्मियों ने बंदर के हाथों में पहुंच चुके मोबाइल को छुड़ाने का प्रयास किया लेकिन बंदर सभी को छकाते हुए मोबाइल को लेकर गांव की बस्ती में पहुंच गया। बाद में ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस को मोबाइल पाने में सफलता मिली जिसकी चर्चा काफी देर तक होती रही।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad