रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी-करमनवीर तिराहा के पास आदर्श इंटर कॉलेज के समीप सुसुवाही गांव में वाराणसी के सम्मानित अनिल सिंह पर्यावरण संरक्षक और समाजसेवी द्वारा जल संरक्षण हेतु सार्वजनिक तालाब के सफाई हेतु तालाब के चारों तरफ के सूखे क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान का आवाहन किया गया। विशेष सफाई अभियान को सफल बनाने के लिए रामसकल यादव जोनल स्वच्छता अधिकारी को भी अनिल सिंह द्वारा विशिष्ट रूप से आमंत्रित किया गया और उनके निर्देश में तथा सुसुवाही गांव और नासिरपुर गांव के सम्मानित पूर्व प्रधान प्रतिनिधि गुड्डू पटेल और गोपाल यादव की उपस्थिति में खोजवा ग्रामीण के सफाई मित्रों द्वारा विशेष सफाई अभियान कर तालाब के चारों तरफ सूखे क्षेत्र का पूर्ण रूप से सफाई करा कर कूड़ा उठान कराया गया तथा सभी के द्वारा स्वच्छता के प्रति पूर्ण समर्पण की प्रतिज्ञा भी ली गयी।
No comments:
Post a Comment