रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया-जगतपुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विगत अट्ठारह दिनों से हो रहे निरन्तर योग प्रशिक्षण शिविर के दौरान मंगलवार को प्रशिक्षिका डाॅ लक्ष्मी सिंह ने महाविद्यालय के प्रांगण में छात्र-छात्राओं को "ध्यान-सामीप्य बोध"का अभ्यास कराया।कंक्रीट के आवरण में पालित मानव जो अपनी उत्पत्ति मां प्रकृति से दूर होते जा रहे हैं।उनका सामीप्य छात्र-छात्राओं को विलक्षण लगा।जिसमें पंचमहाभूतात्मिका प्रकृति की बाह्य एवं आन्तरिक व्यापकता को ध्यान द्वारा अनुभूत किया गया।
No comments:
Post a Comment