बिहार गया जिले में सोमवार को आंगनबाड़ी सेविका ने चयन के 5 वर्षों बाद नियुक्ति नहीं होने को लेकर हाई वोल्टेज ड्रामा किया।जानकारी के अनुसार एसडीओ की उपस्थिति में आम सभा का आयोजन किया गया था, इसी दौरान महिला ने बवाल काटा। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार बताया गया कि पहले तो वह नौकरी के लिए आम सभा में शामिल होने आए अधिकारियों के वाहन के आगे लेट गई। ऐसा करने के बाद भी जब अधिकारियों ने चयनित महिला की बातों को अनसुना कर दिया तो वह आम सभा में पहुंचकर हंगामा करने लगी। बताया जा रहा है कि सोमवार को आमसभा हुई तो पहले से चयनित आंगनवाड़ी सेविका का चयन न करके दूसरी महिला का चयन कर लिया गया। जिसके बाद चयनित महिला ने हंगामा शुरू कर दिया। महिला बार बार अधिकारियों से सवाल करती रही कि आखिर उसके साथ ऐसा क्यों किया गया लेकिन अधिकारी सवालों से बचते रहे। ऐसे में जब किसी ने उसकी बात नहीं सुनी तो वह एसडीओ के वाहन के आगे जाकर लेट गई।यह देख महिला पुलिस बल मौके पर पहुंची और महिला को जबरन हटाया। बहू को हंगामा करते देख सास भी नौकरी दिलाने के लिए मैदान में आ गई, इस बीच महिला पुलिस बल और सास बहू के बीच बाल खींचा खींची भी हो गई।मामला बढ़ता देख पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। अब इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।
Post Top Ad
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment