3 महिलाओं की मौत,शादी की खुशियां मातम में बदली - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, March 26, 2022

3 महिलाओं की मौत,शादी की खुशियां मातम में बदली

बिहार सारण जिले में बड़ी सड़क दुर्घटना हुई है। यहां शादी समारोह के दौरान रस्म निभा रही महिलाओं को एक अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे 3 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।बताया जा रहा है कि घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया। भीषण दुर्घटना के बाद पल भर में ही शादी की खुशियां मातम में बदल गई। देखते ही देखते घटनास्थल चीख पुकार मच गयी। हादसे में घायल महिलाओं को बेहतर इलाज के लिए छपरा के सदर अस्पताल में रेफर किया गया है। दुर्घटना के बाद सूचना मिलने पर आला अधिकारी भी पहुंच गए। दूसरी तरफ ट्रक ड्राइवर घटनास्थल से फरार हो गया। हादसे में मारी गई महिलाओं की पहचान सैरूल बीबी 50,नजमा 45 व सैशा बेगम 50 वर्ष के रूप में हुई है।घटना के बाद परिजनों ने बताया कि सभी लोग लुकमान हुसैन के बेटे की शादी में पचरौड़ के टीकमगढ़ बारात लेकर गये थे।बारात जाने के बाद घर की महिलाएं वैवाहिक रश्म कर रही थीं।उसी दौरान सिवान के तरफ से मशरक आ रहा ट्रक महिलाओं के झुंड में टक्कर मार दिया और फरार हो गया।पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad