दम घुटने से 3 की मौत,सीवेज टैंक की सफाई के दौरान घटी घटना - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, March 23, 2022

दम घुटने से 3 की मौत,सीवेज टैंक की सफाई के दौरान घटी घटना

                   

महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में एक भूमिगत टैंक की सफाई के दौरान 3 संविदा कर्मियों की दम घुटने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वेस्टर्न कोल्ड फील्ड लिमिटेड के यह तीनों संविदा कर्मचारी थे। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी है। पुलिस ने बताया कि बल्लारपुर क्षेत्र के शस्ती धोपाटला कस्बे में दो अन्य लोग बेहोश हो गए। उन्होंने कहा कि सुबह करीब 9:00 बजे चार कर्मचारी 10 फुट गहरे टैंक को साफ करने के लिए उसमें उतरे लेकिन जब यह काफी देर तक बाहर नहीं आए तो कुछ अन्य श्रमिकों ने स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि टैंक को ढकने वाले स्लैब को हटाने के लिए जेसीबी मशीन का इस्तेमाल किया गया बाद में रामपुर ग्राम पंचायत का सफाई कर्मी भी टैंक में उतर गया लेकिन वह भी कुछ देर बाद बेहोश हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे और चार अन्य श्रमिकों को बाहर निकाला और अस्पताल भेजा। पुलिस ने बताया कि दो मजदूरों राजू और सुभाष को मृत घोषित कर दिया गया अन्य श्रमिक सुनील को गंभीर हालत में नागपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। जबकि दो कर्मचारियों का इलाज  चन्द्रपुर में चल रहा है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad