लखनऊ उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने गुरुवार को दूसरी लिस्ट जारी कर दी है।बताया गया कि समाजवादी पार्टी की सूची में 6 जिलों में प्रत्याशी घोषित किए गए हैं। जिसमें रायबरेली की रायबरेली विधानसभा सीट से सपा ने आर पी यादव को टिकट दिया है। चित्रकूट की मानिकपुर विधानसभा सीट से वीर सिंह पटेल को टिकट दिया गया है। चित्रकूट की चित्रकूट विधानसभा सीट से अनिल प्रधान पटेल को सपा ने टिकट दिया है जबकि प्रयागराज की प्रतापपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने विजमा यादव को टिकट दिया है। प्रयागराज की इलाहाबाद पश्चिम विधानसभा सीट से अमरनाथ मौर्या, प्रयागराज की इलाहाबाद दक्षिण विधानसभा सीट से रईश चंद्र शुक्ला, बाराबंकी जैदपुर विधानसभा सीट से गौरव रावत, बाराबंकी की हैदरगढ़ विधानसभा सीट से राम गगन रावत, बहराइच की मटेरा विधानसभा सीट से मोहम्मद रमजान, बहराइच के कैसरगंज विधानसभा सीट से मसूद आलम खान, श्रावस्ती की भिनगा विधानसभा सीट से इंद्राणी वर्मा तथा श्रावस्ती की श्रावस्ती विधानसभा सीट से सपा ने मोहम्मद असलम रानी को टिकट दिया है।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment