रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुण्यतिथि के अवसर पर मुड़ादेव स्थित ग्राम प्रधान के आवास पर रविवार को सृजन सामाजिक विकास न्यास के चेयरमैन अनिल सिंह के नेतृत्व में श्रद्धांजलि समारोह एवं कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि प्रोफेसर बाला लखेंद्र सिंह व विशिष्ट अतिथि पर्यावरणविद अनिल सिंह, भाजपा उपाध्यक्ष सुरेश सिंह ने संयुक्त रूप से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन करते हुए उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अतिथियों ने महात्मा गांधी के जीवन चरित्र के बारे में विस्तार पूर्वक वर्णन किया तथा क्षेत्र के गरीब असहाय लोगों को कंबल भी वितरण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुरेश सिंह ने की।इस अवसर पर ग्राम प्रधान रमेश साहनी, पर्यावरणविद अनिल सिंह ,प्रोफ़ेसर बाला लखेंद्र उपाध्यक्ष सुरेश सिंह ,रमेश साहनी ,आत्माराम ,राजवीर सिंह ,जगदीश साहनी इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment