मध्यप्रदेश भोपाल में एक सिपाही को लंबी मूछें और लंबे बालों के चलते निलंबित कर दिया गया है। यह आदेश सहायक पुलिस महा निरीक्षक द्वारा दिया गया है। बताया जा रहा है कि आरक्षक राकेश राणा भोपाल में विशेष पुलिस महानिदेशक कॉ-ऑपरेटिव फ्रॉड और लोक सेवा गारंटी के वाहन पर चालक के रूप में तैनात है। टर्न आउट चेक के दौरान पाया गया कि सिपाही राकेश राणा के बाल बढ़े हुए हैं और मूंछें भी लंबी हैं,ऐसे ने सिपाही राकेश राणा को बाल और मूंछ को ठीक तरह से कटवाने के निर्देश दिए गए थे लेकिन सिपाही ने निर्देशों को दरकिनार कर मूंछें और बालों को नहीं कटवाया। ऐसे में यूनिफॉर्म सेवा में अनुशासनहीनता माना गया और इसके आधार पर सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। निलंबन आदेश 7 जनवरी को जारी किया गया था, निलंबन अवधि में सिपाही को जीवन निर्वाह के लिए भत्ता मिलता रहेगा।
Post Top Ad
Sunday, January 9, 2022
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment