मंछों के कारण सिपाही निलंबित, निर्देशों को किया था दरकिनार - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, January 9, 2022

मंछों के कारण सिपाही निलंबित, निर्देशों को किया था दरकिनार

मध्यप्रदेश भोपाल में एक सिपाही को लंबी मूछें और लंबे बालों के चलते निलंबित कर दिया गया है। यह आदेश सहायक पुलिस महा निरीक्षक द्वारा दिया गया है। बताया जा रहा है कि आरक्षक राकेश राणा भोपाल में विशेष पुलिस महानिदेशक कॉ-ऑपरेटिव फ्रॉड और लोक सेवा गारंटी के वाहन पर चालक के रूप में तैनात है। टर्न आउट चेक के दौरान पाया गया कि सिपाही राकेश राणा के बाल बढ़े हुए हैं और मूंछें भी लंबी हैं,ऐसे ने सिपाही राकेश राणा को बाल और मूंछ को ठीक तरह से कटवाने के निर्देश दिए गए थे लेकिन सिपाही ने निर्देशों को दरकिनार कर मूंछें और बालों को नहीं कटवाया। ऐसे में यूनिफॉर्म सेवा में अनुशासनहीनता माना गया और इसके आधार पर सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। निलंबन आदेश 7 जनवरी को जारी किया गया था, निलंबन अवधि में सिपाही को जीवन निर्वाह के लिए भत्ता मिलता रहेगा।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad