चन्दौली इलिया।केंद्र व प्रदेश सरकार हर स्तर पर फेल है,प्रदेश में अपराध चरम पर है,संविधान को मनमाने तरीके से बदला जा रहा है।उक्त बातें बुधवार को स्थानीय कस्बा में समाजवादी पार्टी द्वारा आयोजित संविधान बचाओ जनचौपाल को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार एड० ने कही।उन्होंने कहा कि अपराधियों की कोई जाति नहीं होती है।लेकिन वर्तमान सरकार जाति व धर्म देखकर काम कर रही है जिसका जवाब आगामी विधान सभा के चुनाव में जनता देगी।उन्होंने आगे कहा कि किसान हताश हैं और धान बेचने के लिए रात-रात भर क्रय केन्द्रों का चक्कर लगा रहे हैं लेकिन सरकार मस्त है।उन्होंने कहा कि कानून का राज स्थापित करने के लिए व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को पुनः मुख्यमंत्री बनाने के लिए अभी से कार्यकर्ता गाँव-गाँव में लग जाएँ और कहा कि सरकार सपा की बनती है तो
कार्यकर्ताओं के साथ हुए अन्याय का हिसाब लिया जाएगा।जनचौपाल की अध्यक्षता कर रहे विधान सभाध्यक्ष प्रभुनारायण यादव ने कहा कि संविधान के साथ छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं कि जाएगी।इस अवसर पर कमलेशपति कुशवाहा, पूर्व चेयरमैन रवि चौबे,सूबेदार मौर्य,रामकृत एड,बबलू इराकी,तनवीर खां,मुन्ना भाष्कर,सजाउद्दीन, प्रीतम जायसवाल,रमेश मौर्य,मिथिलेश कुमार, एकलाख जिद्दी, संजय कुमार, यदुनाथ चौहान, वीरेन्द्र प्रजापति, शोभनाथ प्रजापति, रंगलाल मौर्य,चन्द्र प्रकाश पाण्डेय, पंकज दूबे,नीलम पाल,कमला राम बली, कपीलदेव, सम्पतराम,संचालन मुश्ताक अहमद डब्लू ने किया।Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment