व्यायाम के राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक थे निठालू यादव
चन्दौली जिले के सदर तहसील अंतर्गत खुरुहूजा गांव निवासी, व्यायाम के राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक, पूर्व प्रधानाचार्य और प्रदेश के महामहिम राज्यपाल द्वारा पुरस्कार प्राप्त शिक्षक निठालू यादव (80) का आज उनके पैतृक गांव खुरुहूजा में निधन हो गया। वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।
मालूम हो कि निठालू यादव पिछले दो पखवारे से बीमार चल रहे थे। उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। परिजनों द्वारा उन्हें मुगलसराय, बीएचयू और बनारस के अन्य अत्याधुनिक अस्पतालों में भर्ती करवाया गया था, जहां से स्वस्थ्य होकर रविवार को ही वे घर लौटे थे। सोमवार को अचानक फिर सांस लेने में असुविधा होने पर परिवाजनों द्वारा अभी समुचित इंतजाम किया ही जा रहा था कि उन्होंने अंतिम सांस ली। श्री यादव की ख्याति जनपद में एक योग्य शिक्षक, कुशल व्यायाम प्रशिक्षक और मिलनसार व्यक्ति की थी। अपने इन्हीं गुणों के कारण 1983 में तत्कालीन राज्यपाल उत्तर प्रदेश ने इन्हें लख़नऊ में पुरस्कृत किया था। श्री यादव चन्दौली के ब्रांड अम्बेसडर (स्वीप आईकॉन) और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चार राजकीय पुरस्कारों से पुरस्कृत राकेश यादव रौशन के सगे नाना थे।
शिक्षक निठालू यादव के निधन का अंतिम संस्कार मणिकर्णिका घाट पर किया गया जहां जनपद के समाजसेवी, पत्रकार, वकील, शिक्षक आदि ने उन्हें अंतिम विदाई दी। मुखाग्नि उनके ज्येष्ठ पुत्र पूर्व प्रधान अमरजीत यादव ने दी।
No comments:
Post a Comment