लखनऊ समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रहे राष्ट्रीय लोक दल के मुखिया जयंत चौधरी के विषय में कहा जा रहा है कि वह विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। मीडिया में चल रही खबर के मुताबिक एक वरिष्ठ आरएलडी नेता ने इसकी जानकारी दी है कि जयंत चौधरी आगामी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इससे पहले जयंत चौधरी ने शुक्रवार को सपा के साथ गठबंधन का औपचारिक ऐलान किया था, इससे एक दिन पहले ही जयंत चौधरी अखिलेश यादव से मिलने लखनऊ भी गए थे। गोंडा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अखिलेश यादव ने मीडिया को बताया कि दोनों पार्टियों के बीच बातचीत हो चुकी है।बताया जा रहा है कि पार्टी पश्चिमी यूपी के जिलों की 24 सीटों पर चुनाव लड़ेगी इनमें गौतम बुध नगर, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर और बागपत शामिल है। इसके अतिरिक्त समाजवादी पार्टी के आठ नेता आरएलडी के चुनाव चिन्ह पर लड़ेंगे। जयंत चौधरी ने चुनाव न लड़ने का एलान ऐसे समय में किया है जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सपा मुखिया अखिलेश यादव दोनों ही कह चुके हैं कि वे पार्टी की बताई सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।
Post Top Ad
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
Sunil Kumar Vishwakarma
ReplyDelete