सड़क पार करते समय पिकअप की चपेट में आने से मासूम बच्ची की हुई दर्दनाक मौत - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, January 4, 2022

सड़क पार करते समय पिकअप की चपेट में आने से मासूम बच्ची की हुई दर्दनाक मौत

                   

आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्का जाम, संतोष जनक कार्यवाही के आश्वासन पर माने परिजन

रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

वाराणसी राजातालाब थाना क्षेत्र के गौरा गांव के सामने अदलपुरा से मोहनसराय जाने वाली मार्ग पर मंगलवार शाम को लगभग 4 बजे धान लदी मालवाहन पिकअप के चपेट में आने से 7 वर्षीय मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गयी।  प्राप्त जानकारी के अनुसार गौरा गांव निवासी मासूम बच्ची कृति उम्र 7 वर्ष शौच के बाद सड़क पार कर घर आ रही थी कि उसी समय अदलपुरा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आने से मासूम बच्ची की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। घटनास्थल पर आक्रोशित परिजनों ने शव को लेकर सड़क पर घंटों चक्का जाम किया। घटना की सूचना लगते ही क्षेत्राधिकारी सदर डॉ चारू द्विवेदी सहित जनप्रतिनिधियों ने घटनास्थल पहुंच मृतक मासूम बच्ची के परिजनों को आश्वस्त किया कि संतोषजनक कार्रवाई आरोपी के खिलाफ की जाएगी।  मृतक बच्ची दो बहनों में दूसरे नंबर की थी। घटनास्थल पर क्षेत्राधिकारी सदर डॉ चारू द्विवेदी तथा रोहनिया थाना प्रभारी विमल कुमार मिश्रा, थानाध्यक्ष राजातालाब रामाशीष सहित रोहनिया विधायक सुरेंद्र सिंह, जिला पंचायत सदस्य दर्शन यादव, गौरा निवासी समाजसेवी अमित सिंह इत्यादि लोगों ने परिजनों को आश्वस्त किया कि पुलिस तथा जनप्रतिनिधि सदैव आप लोगों के साथ है जो भी होगा  उचित मदद की जाएगी। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेते हुए वाहन स्वामी को राजा तालाब थाने पर तलब करने का कार्य किया।मृतक की माँ रेखा देवी का रो-रोकर बुरा हाल रहा और गांव में शोक की लहर छा गयी।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad