पूर्व विधायक को फोरम ने दिया मांग पत्र - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, January 8, 2022

पूर्व विधायक को फोरम ने दिया मांग पत्र

                   

चन्दौली नौगढ़ महिला स्वास्थ्य अधिकार मंच एवं हेल्थ वाच फोरम की ओर से आज शनिवार को समाजवादी पार्टी से टिकट के दावेदार जितेंद्र कुमार एडवोकेट मंच की ओर से नीतू सिंह के नेतृत्व में मांग पत्र दिया गया। उन्होंने कहा कि हमारे संगठन के कुछ मुद्दे है जिसे आप अपने घोषणा पत्र में शामिल करवाते हैं तो हमारा संगठन आपके साथ रहेगा मांग पत्र में महिलाओं व युवाओं के यौनिक प्रजनन स्वास्थ्य का अधिकार, खाद्य सुरक्षा व पोषण के अधिकार के अंतर्गत महिला एवं बाल कल्याण के तहत हॉट कुक योजना तत्काल रुप से आरंभ किया जाए और उसे पहले से ग्रांड के रूप में दिया जाए आंगनबाड़ी की सेवाएं व पोषाहार की व्यवस्था का सार्वभौमीकरण किया जाए, रोजगार के अधिकार में ग्रामीण स्तर पर लघु उद्योग को बढ़ावा दिया जाए, ग्रामीण स्तर पर कुशल  कारीगरों के लिए सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी लागू किया जाए, मनरेगा में 100 दिन के काम की बाध्यता को खत्म किया जाए, और उसे 365 दिन के आधार पर मान्यता दी जाए, और लागू भी किया जाए मनरेगा में काम होने के 15 दिन के भीतर मजदूरी का भुगतान सुनिश्चित हो यदि 15 दिन के भीतर मजदूरी ना मिले तो मजदूरों को मुआवजा दिया जाए, घरेलू हिंसा कानून के अंतर्गत घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005 के अंतर्गत संरक्षण अधिकारी की नियुक्ति हर स्तर पर की जाए, कानून के तहत तय समय सीमा में केस का निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005 के तहत आने वाले केसों का निस्तारण तय समय सीमा पर किया जाए उपरोक्त मांग पत्र पढ़ने के बाद उन्होंने कहा कि अभी हमारा घोषणा पत्र तैयार हो रहा है आपकी मांग पत्र को घोषणा पत्र में अवश्य शामिल करवाया जाएगा।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad