चन्दौली नौगढ़ महिला स्वास्थ्य अधिकार मंच एवं हेल्थ वाच फोरम की ओर से आज शनिवार को समाजवादी पार्टी से टिकट के दावेदार जितेंद्र कुमार एडवोकेट मंच की ओर से नीतू सिंह के नेतृत्व में मांग पत्र दिया गया। उन्होंने कहा कि हमारे संगठन के कुछ मुद्दे है जिसे आप अपने घोषणा पत्र में शामिल करवाते हैं तो हमारा संगठन आपके साथ रहेगा मांग पत्र में महिलाओं व युवाओं के यौनिक प्रजनन स्वास्थ्य का अधिकार, खाद्य सुरक्षा व पोषण के अधिकार के अंतर्गत महिला एवं बाल कल्याण के तहत हॉट कुक योजना तत्काल रुप से आरंभ किया जाए और उसे पहले से ग्रांड के रूप में दिया जाए आंगनबाड़ी की सेवाएं व पोषाहार की व्यवस्था का सार्वभौमीकरण किया जाए, रोजगार के अधिकार में ग्रामीण स्तर पर लघु उद्योग को बढ़ावा दिया जाए, ग्रामीण स्तर पर कुशल कारीगरों के लिए सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी लागू किया जाए, मनरेगा में 100 दिन के काम की बाध्यता को खत्म किया जाए, और उसे 365 दिन के आधार पर मान्यता दी जाए, और लागू भी किया जाए मनरेगा में काम होने के 15 दिन के भीतर मजदूरी का भुगतान सुनिश्चित हो यदि 15 दिन के भीतर मजदूरी ना मिले तो मजदूरों को मुआवजा दिया जाए, घरेलू हिंसा कानून के अंतर्गत घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005 के अंतर्गत संरक्षण अधिकारी की नियुक्ति हर स्तर पर की जाए, कानून के तहत तय समय सीमा में केस का निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005 के तहत आने वाले केसों का निस्तारण तय समय सीमा पर किया जाए उपरोक्त मांग पत्र पढ़ने के बाद उन्होंने कहा कि अभी हमारा घोषणा पत्र तैयार हो रहा है आपकी मांग पत्र को घोषणा पत्र में अवश्य शामिल करवाया जाएगा।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment