दो भाईयों की मिली लाश,क्षेत्र में सनसनी - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, January 6, 2022

दो भाईयों की मिली लाश,क्षेत्र में सनसनी

                   

बिहार के सुपौल में डबल मर्डर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है मधेपुरा वार्ड 8 के पार्षद माला देवी के बेटे ससुराल गए थे लेकिन अगले दिन दोनों की लाश कोसी नदी में मिली। वहीं कुछ लोग इस हत्याकांड को राजनीति से जोड़कर देख रहे हैं लेकिन पार्षद मां माला देवी का कहना है कि पुलिस सही तरीके से जांच करें तो हत्या का खुलासा हो सकता है। इस संबंध में बताया जा रहा है कि मधेपुरा वार्ड नंबर 8 की पार्षद माला देवी के बड़े बेटे मिट्ठू की ससुराल सुपौल के डुमरिया में थी मिट्ठू अपने भाई के साथ देर रात मधेपुरा से अपनी ससुराल के लिए निकला था, पूरी रात दोनों भाइयों की फोन पर अपने परिवार वालों से बातचीत हुई लेकिन बुधवार की सुबह पार्षद मां को कुछ लोगों ने खबर दी कि दो युवकों की लाश कोसी नदी में तैर रही है। सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों शव को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने घटना से एक व्हाइट रंग की बाइक भी बरामद की है। माला देवी का कहना है कि उनका बेटा कल अपने डेढ़ माह के बेटे के लिए कपड़ा देने ससुराल गया था शाम हो जाने के बाद उसने आने से मना कर दिया, बेटे को देखने की ललक में वह अपने भाई को भी साथ ले गया था। इस संबंध में डीएसपी इन्द्र प्रकाश ने बताया कि मामले की जांच के बाद ही खुलासा हो पाएगा। मामले के खुलासा के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad