विधायक ने किया बंगालीटोला इंटर कॉलेज में केंद्रीय हॉल की नई छत, पेंटिंग व टाइल्स निर्माण कार्य का शिलान्यास - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, January 3, 2022

विधायक ने किया बंगालीटोला इंटर कॉलेज में केंद्रीय हॉल की नई छत, पेंटिंग व टाइल्स निर्माण कार्य का शिलान्यास

रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

वाराणसी- बंगालीटोला इंटर कॉलेज में केंद्रीय हाल की नई छत, पेंटिंग व टाइल्स लगाने के कार्य का शिलान्यास विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने सोमवार को अपने कर-कमलों से किया।इस विद्यालय का निर्माण रु १३.७१ लाख की राशि से होना है।इस परियोजना में विद्यालय के केंद्रीय हॉल की नई छत का निर्माण किया जाएगा। उसमें पेंटिंग, व टाइल्स लगाकर जर्जर हो चुके हॉल का जीर्णोद्धार किया जाएगा।इस अवसर पर बोलते हुए विधायक ने काशी के अकल्पनीय विकास के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी व मुख्यमंत्री योगी जी के प्रति आभार जताया।विधायक ने यह भी कहा कि “भाजपा सरकारों द्वारा अनेक विकास कार्यों को धरातल पर उतारा जा रहा है। शहर का चहुमुखी विकास सरकार की प्राथमिकता है।”विधायक ने यह भी कहा कि “विकास कार्यों में किसी भी तरह की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना ही हमारा दायित्व है।”विधायक सौरभ ने कहा कि "शिक्षा में बड़ी ताकत है। इससे सिर्फ संस्कार ही नहीं बदलते, बल्कि गरीबी भी दूर होती है। शिक्षकों पर बच्चों का भविष्य संवारने का दायित्व है। उन्हें ऐसा प्रयास करना चाहिए कि शिक्षा की रोशनी से कोई घर अछूता नहीं रहे।"इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक व गणमान्य लोगों ने विधायक का स्वागत करते हुए हाॅल निर्माण करने को लेकर आभार व्यक्त किया।शिलान्यास का पूजन विद्यालय के प्रबंधक अशोक कांति चक्रवर्ती व बंगीय समाज के महामंत्री देवाशीष दास ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित थे पार्षद चंद्रनाथ मुखर्जी, राजेश यादव चल्लू, राकेश जायसवाल, गोकुल शर्मा, विजय कृष्ण गुप्ता, राम गोपाल वर्मा, विजय द्विवेदी, अभिषेक जायसवाल, रितेश शाह, दिलीप दादा, वासुदेव साहा, सोमनाथ यादव, विवेक गुप्ता, रवि, पापू भईया, पिनाका दादा इत्यादि लोग उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad