रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया-राजातालाब तहसील पर बुधवार को दी तहसील बार एसोसिएशन द्वारा शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने तहसील बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रामजी सिंह पटेल, महामंत्री धीरेंद्र प्रताप सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार सिंह, कनिष्क उपाध्यक्ष आनंदपाल, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार विश्वकर्मा ,सहायक सचिव प्रशासन राकेश राजभर, पुस्तकालय मंत्री नीरज कुमार ,संयुक्त सचिव प्रकाशन रमेश कुमार, आय व्यय निरीक्षक नासिर हुसैन सहित सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को गोपनीयता व पद का शपथ ग्रहण कराया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल तथा विशिष्ट अतिथि एसडीएम उदय भान सिंह, आराजी लाइन ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ महेंद्र सिंह पटेल, सेंट्रल बार के अध्यक्ष मोहन यादव, बनारस बार के अध्यक्ष धिरेंद्र नाथ शर्मा, अपना दल के चिकित्सा मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ एस पी सिंह पटेल ,पूर्व अध्यक्ष राधे मोहन त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष नरेंद्र पटेल को अधिवक्ताओं द्वारा पुष्पगुच्छ के साथ अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन पूर्व महामंत्री नंदकिशोर सिंह पटेल तथा अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा व धन्यवाद ज्ञापन रामजी सिंह पटेल ने किया।कार्यक्रम के दौरान सुनील कुमार सिंह, सर्वजीत भारद्वाज ,छेदी यादव आनंद प्रकाश ,ज्ञान प्रकाश दुबे ,माया शंकर यादव, रत्नेश्वर पांडेय,अश्विनी राय ,अशोक कुमार उपाध्याय, विनोद पांडेय, ज्ञानेश जोशी, लक्ष्मी कांत पांडेय, मुखराम, विश्वजीत श्रीवास्तव ,विनोद कुमार मौर्य, आनंद कुमार सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment