तालाब में उतराया मिला युवक का शव,फैली सनसनी - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, January 5, 2022

तालाब में उतराया मिला युवक का शव,फैली सनसनी

रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

वाराणसी रोहनिया -स्थानीय थाना क्षेत्र के भदवर पुलिस चौकी अंतर्गत कादीपुर-नकाइन स्थित देशी शराब ठेका के समीप तालाब में बुधवार को 28 वर्षीय एक युवक का शव उतराया हुआ मिला। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। जिसकी सूचना कादीपुर ग्राम प्रधान ने रोहनिया पुलिस को दी।  सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी भदवर अनुराग कुमार मिश्रा  घटना स्थल पहुचे।प्राप्त जानकारी के मुताबिक उक्त तालाब से शव को पुलिसकर्मियों तथा ग्रामीणों के मदद से बाहर निकाला गया।मृतक के गले मे रस्सी बांधकर पत्थर से दबाया गया व हाथ पैर रस्सी से बधा मिला।शव को कब्जे में लेते हुए रोहनिया पुलिस ने शिनाख्त करवायी तो मृतक की शिनाख्त नाथूपुर मंडुआडीह निवासी कमल भारद्वाज के रूप में हुई। मृतक गुलाबी रंग का चेकदार शर्ट व मटमैला रंग का लोअर पहना हुआ था।मृतक के जेब से पुलिस को एक डायरी मिली है।इस सम्बंध में चौकी प्रभारी भदवर अनुराग कुमार मिश्रा का कहना रहा कि शव मिलने की सूचना ग्राम प्रधान कादीपुर द्वारा दी गयी ।सूचना मिलते ही पहुँचकर शव को कब्जे में लेते हुए विधिक कार्यवाही की जा रही है प्रथम दृष्टया देखने मे प्रतीत हो रहा है कि सात से आठ दिनों पूर्व का शव लग रहा है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad