रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया-विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता के दौरान शुक्रवार को रोहनिया थाना प्रभारी विमल कुमार मिश्रा की देखरेख में चौकी इंचार्ज कुमार गौरव सिंह ने मोहनसराय चौराहा स्थित पुलिस चौकी के सामने हाईवे पर तथा राजातालाब थाना प्रभारी रामाशीष की देखरेख में राजातालाब कस्बा प्रभारी हरिकेश सिंह ने राजातालाब ओवर ब्रिज के नीचे स्थित चौराहे पर तथा जख्खिनी चौकी इंचार्ज पंकज सिंह ने शाहंशाहपुर में पुलिस टीम के साथ दो पहिया तथा चार पहिया वाहनों की सघन चेकिंग किया। जिसके दौरान फोर व्हीलर वाहनों के डिग्गी को विधिवत चेकिंग करते हुए वाहन में लगे पार्टी के झंडे तथा शीशे पर लगी काली फिल्म व हूटर को उतरवाया।
No comments:
Post a Comment