समाजवादी पार्टी सेवापुरी का बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, January 6, 2022

समाजवादी पार्टी सेवापुरी का बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित

रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

वाराणसी रोहनिया-सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के बिरभानपुर स्थित हनुमान मंदिर के प्रांगण में गुरुवार को सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें समाजवादी महागठबंधन के तहत अपना दल कृष्णा गुट, सुभासपा,भागीदारी पार्टी पी सहित कुल 11 दलो के पदाधिकारीयों व कार्यकर्ताओ ने भाग लिया।सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह ने कहा कि 11 दलों के युथो के बदौलत बूथों को मजबूत करके समाजवादी पार्टी प्रदेश में परचम लहरायेगी तथा जिस गांव में सभी बूथों पर भाजपा शून्य पर होगी उस गांव को हम मॉडल गांव बनाकर उसका संपूर्ण विकास करेंगे।विशिष्ट अतिथि सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव उर्फ लक्कड़ पहलवान ने महागठबंधन के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को अपने अपने गांव के बूथों को जीताने का  मूल मंत्र दिया। और आगामी विधानसभा की चुनाव में समाजवादी पार्टी को भारी बहुमत से जिताने का अपील किया।कार्यक्रम का संचालन कन्हैया राजभर व सुदामा यादव ने किया।इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व रोहनिया विधायक महेंद्र सिंह पटेल ,कन्हैया राजभर, रामप्रकाश मास्टर,अपना दल कृष्णा गुट के मंडल अध्यक्ष रामलाल पटेल, सुभासपा जिलाध्यक्ष गणेश चौहान,पूर्व छात्र अध्यक्ष शिव कुमार सिंह, कुंवर सुरेश ,पखंडी बिंद,गोपाल यादव,संदीप प्रजापति, प्रदेश महासचिव शशि यादव, जिलाध्यक्ष महिला सभा रेखा पाल,मुन्नी देवी,सरिता पटेल,शिवजीत वर्मा, अरुण यादव सहित महागठबंधन के 11 दलों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad