चन्दौली के0 सत्य नारायण पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी, परिक्षेत्र वाराणसी द्वारा पुलिस अधीक्षक चन्दौली एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी गण के साथ आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत मतदेय स्थलों/बूथों/सी0पी0एम0एफ0 व अन्य बलों के ठहरने वाले स्थलों (पूर्व माध्यमिक विद्यालय जलीलपुर मुगलसराय, जयपुरिया स्कूल डांडी मुगलसराय, पं0 हरीश मिश्र औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चन्दौली) सहित अन्य स्थलों का निरीक्षण कर आवश्यक आदेश निर्देश दिए गए। भ्रमण व निरीक्षण के पश्चात जनपद के समस्त राजपत्रित एवं अन्य सम्बंधित पुलिस अधिकारियों के साथ पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में बैठक कर चुनाव के तैयारियों का जायजा लेते हुए बाकी की तैयारियों को समय से पूर्ण कराने एवं चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण तरीके से बिना किसी व्यवधान के सकुशल सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में पुलिस अधीक्षक चन्दौली, अपर पुलिस अधीक्षक सदर/आप0, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, प्रभारी चुनाव कार्यालय आदि मौजूद रहें।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment