चन्दौली केंद्र सरकार को अन्नदाताओं की कोई परवाह नहीं है। एक तरफ वह सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों व कंपनियों का निजीकरण कर रही है, दूसरी तरफ कृषि क्षेत्र को भी कारपोरेट को सौंप देने की पूरी तैयारी कर रही है। तीनों कृषि कानून इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए लाए गए हैं, जिनके खिलाफ दिल्ली बार्डर सहित देश भर में किसान आंदोलित हैं संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय आह्वान पर भारत बंद के समर्थन में स्थानीय चकिया गांधी पार्क में आयोजित धरना को संबोधित करते हुए वामपंथी नेताओं ने कही।वामपंथी नेताओं ने कहा कि केंद्र की राजग सरकार एमएसपी को लेकर दोहरी बातें कर रही है। एमएसपी जारी रहेगी, लेकिन व्यवहारतः मिलेगी नहीं। यदि सरकार किसानों का हित चाहती है, तो उसे एमएसपी की गारंटी देने के लिए जुबानी जमाखर्च के बजाय कानूनी प्रावधान करना चाहिए और किसान भी यही मांग कर रहे हैं। आवश्यक वस्तु अनुरक्षण (संशोधन) कानून को लागू करने के पक्ष में संसदीय समिति की हालिया सिफारिश किसानों और देशवासियों के हित में कत्तई नहीं है। इससे सिर्फ जमाखोरी और कालाबाजारी को ही बढ़ावा मिलेगा जिसका फायदा अडानी-अंबानी जैसे पूंजीपति ही उठाएंगे। वामपंथी नेताओं ने कहा कि ठेके पर खेती के कानून को लागू करने पर किसान धीरे-धीरे पूंजीपतियों के चंगुल में फंसता जाएगा और उनका गुलाम बन जायेगा। सरकारी मंडी व्यवस्था भी नए कानून से धीरे-धीरे मौत के मुंह में समा जाएगी और अनाजों की सरकारी खरीद बंद होने का सर्वाधिक बुरा प्रभाव सरकारी राशन की दुकानों पर पड़ेगा, जिससे गरीबों के राशन पर आफत आएगी। कुल मिलाकर ये तीनों कानून देशहित में नहीं हैं। लिहाजा सरकार को इन्हें वापस लेना ही होगा।धारना प्रदर्शन में माले जिला सचिव अनिल पासवान,माकपा जिला सचिव राम अचल यादव,लालचन्द्र एड०,लालमणि विश्वकर्मा,विजय राम,शिव नारायण बिंद,रमेश चौहान,रामकिशुन पाल समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment