महिलाओं ने किया तहसील का घेराव, नारेबाजी के साथ मुख्य गेट पर प्रदर्शन सड़क जाम - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, March 23, 2021

महिलाओं ने किया तहसील का घेराव, नारेबाजी के साथ मुख्य गेट पर प्रदर्शन सड़क जाम

                

रिपोर्ट-बी.पी यादव,त्रिपुरारी यादव

 वाराणसी रोहनिया-बारीपुर(बिरसिंहपुर)गांव में विगत 3 दिन पूर्व दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट को लेकर सैकड़ों महिलाओं व पुरुषों ने राजातालाब तहसील का घेराव कर तहसील के सामने गंगापुर जाने वाली रोड पर जाम कर पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद का नारा लगाई।प्राप्त जानकारी के मुताबिक बारीपुर(बिरसिंहपुर)गाँव की सैकड़ों महिलाएं व पुरुष चौकी प्रभारी जक्खिनी के एक पक्षीय कार्यवाही से क्षुब्ध होकर गाँव से पैदल ""पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद"" का नारा व हाथों में तख्ती लेकर मंगलवार को तहसील राजातालाब पहुँच एसएसपी को बुलाने की माँग पर अड़ी रही और गेट पर बैठकर नारेबाजी करते हुए सड़क पर लेट कर सड़क मार्ग जाम कर दी जिससे सरकारी अफसरों को गाड़ी बाहर खड़ी कर पैदल तहसील में प्रवेश करना पडा।तहसील पर जाम व प्रदर्शन की सूचना लगते ही प्रभारी निरीक्षक रोहनिया प्रवीण कुमार चौधरी मय पुलिस बल मौके पर पहुँच बात करने की कोशिश की लेकिन आक्रोशित महिलाएं एसएसपी को बुलाने की माँग पर अड़ी रही। प्रभारी निरीक्षक ने काफी समझाने का प्रयास किया महिलाएं उनसे भी उलझ गई जवाबी कार्यवाही में प्रभारी निरीक्षक रोहनिया भी सड़क मार्ग जाम करने व सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में चालान करने की भी नसीहत दी।लेकिन उसके बाद भी मामला नही बना।घण्टों बाद एसडीएम राजातालाब मनिकन्दन ए पहुँचे और प्रभारी निरीक्षक रोहनिया प्रवीण कुमार चौधरी व पीड़िता सरिता व कैलाश को कार्यालय में बैठाकर वार्तालाप किये और सम्बंधित के खिलाफ जांचों प्रान्त आवश्यक कार्यवाही की बात कही,लेकिन वार्तालाप के बाद भी महिलाएं सन्तुष्ट नही थी।प्रशासन के द्वारा चालान करने की बात के डर से धीरे धीरे भीड़ वापस चली गयी।वही पीड़िता सरिता देवी का कहना रहा कि होलिका गाड़ने वाले लोग लक्षिरामपुर के है जो बारीपुर(बिरसिंहपुर)में होलिका जबरन गाड़ रहे है जिसका हम लोग विरोध किये थे और रास्ते के विवाद में मारपीट हुई थी,अधिकारियों के इस आश्वासन से हम लोग सन्तुष्ट नही है इस तरह का झूठा आश्वासन हमेशा मिलता है हम लोगों के साथ मारपीट करने व कराने वालों में जिला पंचायत सदस्य गुड्डू तिवारी रमेश व ग्राम प्रधान श्यामसुंदर राजभर के इशारे पर दूसरे गाँव वाले मारपीट करते है और इनके प्रभाव से पुलिस कर्मी हम पीड़ितों के ऊपर पुलिसिया कार्यवाही करते है।कल हम लोग जयापुर के पास जहाँ योगी जी या कोई अधिकारी आने वाले है वहाँ भी धरना प्रदर्शन करेंगे।जब तक न्याय नही मिलेगी हम लोग सड़क पर उतर विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे।पीड़िता ने यह भी बताया कि 16 मार्च को हम लोग पूर्व में मारपीट हुए घटना के क्रम में कार्यवाही के लिए एसएसपी अमित पाठक से भी मुलाकात किये थे वहाँ से कार्यवाही का आश्वासन मिला था जिस पर कल सोमवार को सीओ सदर डॉक्टर राकेश मिश्रा,एसडीएम मनिकन्दन ए,तहसीलदार राजातालाब योगेंद्र शरण शाह मौके पर गाँव मे पहुँच कर होलिका विवाद व रास्ते के विवाद को आज मंगलवार को पैमाइश कराने की बात कही थी, टीम पहुँचने के पहले चौकी प्रभारी जक्खिनी राम प्रकाश यादव पहुँचकर लाल मोहम्मद व हामिद को गिरप्तार कर लिए जिससे महिलाएं आक्रोशित होकर पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए तहसील का घेराव व सड़क जाम करने को बाध्य हुई।मारपीट के भय से पटेल बस्ती,मुस्लिम बस्ती व गौंड बस्ती के लोगों मे भय ब्याप्त है।प्रदर्शन करने वालो में सरिता देवी,सुमन,सुशीला,पूजा,पिंकी,निशा बानो,संध्या,मुन्नी देवी,आजाद,कैलाश,छोटू,इरफान, रोशन,जावेद,फारुख बोदे,जोगेन्द्र के साथ सैकड़ों लोग मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad