चन्दौली मंत्री कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार एवं जनपद के सांसद डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में देर साय सम्पन्न हुई। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान कहा कि जनपद के समस्त हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर को सभी आवश्यक प्रबंधों के साथ कार्यकारी किए जाने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि लक्ष्य के अनुसार कोविड का टीकाकरण तेजी से कराया जाए 60 वर्ष से ऊपर व गंभीर रोग से ग्रस्त 45 वर्ष के ऊपर के व्यक्तियों का टीकाकरण भी सरकार की गाइडलाइन के अनुसार प्राथमिकता के आधार पर तेजी से करा लेने के निर्देश दिए। अवशेष हेल्थ एवं वेलनेस सेंटरों का निर्माण मानक के अनुसार कार्य तेजी से पूरा कराते हुए समस्त आवश्यक सुविधाओं एवं स्टाफ की नियुक्ति कर जनहित में कार्यकारी कराने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी एवं कार्यदायी संस्था को दिए। चहानिया ब्लॉक मुख्यालय पर बने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी सुविधाओं दवाइयों आदि की पर्याप्त व्यवस्था के साथ पूरी क्षमता से संचालित कराएं, शिकायत किसी मरीज से न मिले जनहित में कार्य करें।
सांसद ने बैठक के दौरान सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि गरीबों की भलाई एवं उत्थान के लिए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को व्यापक प्रचार-प्रसार कराने के साथ जनपद में लागू कराएं सभी पात्र व्यक्तियों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए। जनपद में जिन जगहों पर नहरों का पानी नही पहुंच पा रहा हो उन जगहों को चिन्हित कर आवश्यकता अनुसार अतिरिक्त ट्यूबेल हेतु सर्वे करा लिया जाए, किसानों को सिंचाई में कोई दिक्कत न आए इसके लिए समस्त कार्यवाही अभिलंब करा लें। रोस्टर के अनुसार नहरों को पूरी क्षमता से चलाया जाए। हर क्षेत्र तक पानी पहुंचे यह सुनिश्चित करें। जल निगम अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि अवशेष हैंडपंपों को समस्त प्रक्रिया पूर्ण कराते हुए स्थापित कराने की कार्यवाही अभिलंब कराई जाए। जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर को नल से जल उपलब्ध कराने के लिए ठोस रणनीति बनाते हुए उस पर तेजी से कार्य करें यह सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है इस पर प्राथमिकता पर कार्य कराने की आवश्यकता है। विद्युत विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि उपभोक्ताओं के गलत विद्युत बिलों की शिकायतों का तत्काल निराकरण कराया जाए, इसको संवेदनशीलता के साथ किया जाए। नरायनपुर नहर को पूरी क्षमता के साथ संचालित कराएं। कृषि प्रधान जनपद होने के कारण जनपद की समस्त नगरों का संचालन पूरी क्षमता के साथ चलाया जाए, जहां कहीं भी क्षमता वृद्धि की आवश्यकता हो कार्ययोजना बनाकर उसे पूरी कराएं। फील्ड में निरीक्षण कर क्षतिग्रस्त नहरों टूटी-फूटी पटरियों की मरम्मत करा ले। अंत में सभी विभागाध्यक्ष को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में संचालित समस्त योजनाओं एवं निर्माणाधीन परियोजनाओं को तेजी से पूर्ण कराएं। मानक का पूरा ख्याल रखा जाए लापरवाही बरतने वाले कार्यदाई संस्था को ब्लैक लिस्टेड के साथ विभागीय कार्यवाही भी सुनिश्चित होगी।
बैठक के दौरान विधायका श्रीमती साधना सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी कार्यदाई एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment