लोहिया जी सड़क से सदन तक लाचार गरीबों,असहायों, की खुशहाली तथा मदद के लिए सारी जिंदगी अनवरत संघर्ष किये- प्राचार्य डॉ काशीनाथ सिंह
रिपोर्ट-डा०बी.पी यादव,त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया-भैरवतालाब स्थित डॉ राम मनोहर लोहिया पीजी कॉलेज में मंगलवार को दोपहर में डॉ राम मनोहर लोहिया जी के जयंती के अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक सुशील सिंह तोयज व प्राचार्य डॉo काशीनाथ सिंह ने अध्यापक व अध्यापिका और छात्र छात्राओं के साथ महाविद्यालय परिसर में स्थापित डॉ राम मनोहर लोहिया के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ जयंती मनाया।जिसके दौरान महाविद्यालय के प्रबंधक सुशील कुमार तोयज तथा प्राचार्य डॉ काशीनाथ सिंह ने डॉ राम मनोहर लोहिया के जीवन के बारे में विस्तार पूर्वक प्रकाश हुए कहा कि लोहिया जी सड़क से सदन तक लाचार गरीब असहायो, की खुशहाली तथा मदद के लिए सारी जिंदगी अनवरत संघर्ष किया और समाज में महिलाओं को बराबर का दर्जा दिलाने के लिए उनके जीवन का प्रमुख मकसद रहा।इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रबंधक सुशील कुमार सिंह तोयज,प्राचार्य डॉ काशीनाथ सिंह, डॉक्टर सुशील कुमार दुबे,डॉ कृपा शंकर पाठक,डॉ अविनाश राय,डॉक्टर सरिता राय,डॉक्टर मनोज राय,डॉ अखिलेश कुमार मिश्रा,देवी शंकर पांडेय,डॉ अजय कुमार मौर्य,मन्नू प्रसाद सहित महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment