लखनऊ बसपा के पूर्व विधायक पुंवाया धीरेंद्र प्रसाद ने साथियों के साथ उ०प्र०कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के समक्ष कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की ।मीडिया प्रभारी ने बताया कि सदस्यता ग्रहण करने के बाद प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि
आज कांग्रेस और प्रियंका गांधी जी ही दलित पिछड़ों और वंचितों की असल लड़ाई लड़ रही है। उन्होंने आगे कहा कि आज जाटव समाज बसपा और मायावती जी से छला महसूस कर रहा है। दलित समुदाय के बच्चों के वजीफे विवि के एडमिशन के सवालों सहित दलितों समाज की समस्याओं का निराकरण करने में कोई दिलचस्पी नही रही ।Post Top Ad
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment