अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार,भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, March 8, 2021

अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार,भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद

चंदौली जिले की अलीनगर पुलिस एवं सर्विलांस सेल ने संयुक्त रूप से मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के सिंधी ताली पुल के पास से एक मालवाहक डीसीएम नंबर एचआर 55 एम 5517 एवं डीसीएम के आगे चल रही स्विफ्ट डिजायर कार नंबर एच आर 05 ए एम 0 884 को पकड़ कर तस्करी कर ले जाई जा रही 4920 बोतल अंग्रेजी शराब  बरामद किया है। बताया गया कि यह शराब आपूर्ति के लिए बिहार भेजी जा रही थी। पुलिस ने शराब के साथ सरगना समेत तीन साथियों को भी धर दबोचा है। गिरफ्तार तस्करों को माल सहित थाने लाने के बाद पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 64/2021 धारा 60/ 63 उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम व 419/ 420 भादवी पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई कर रही है। बरामद सामान लाखों की बताई जा रही है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम अशोक जाट निवासी गदाला थाना रोडहाई जिला रेवाडी,हरियाणा, मिन्टू गुर्जर ग्राम नारायणा थाना समालखा जिला पानीपत हरियाणा तथा विकास शर्मा ग्राम पुठर थाना इसराना जिला पानीपत हरियाणा बताया है।पुछताछ में पकड़े गये लोगों ने बताया कि विगत 6 वर्षो से हरियाणा से बिहार शराब के धन्धे में लिप्त थे।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी सर्विलांस टीम अतुल नारारण सिंह तथा थाना प्रभारी अलीनगर संतोष कुमार सिंह की टीम शामिल रही।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad