रिपोर्ट-विनोद कुमार यादव
नौगढ़ चन्दौली कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के कारण होली से पहले विद्यालय बंद होने की सूचना मिलने पर बच्चों ने स्कूल में एक-दूसरे पर रंग, अबीर, गुलाल लगाकर जमकर मौज- मस्ती किये। रंग-गुलाल डालते समय छात्र-छात्राओं ने स्कूली ड्रेस को बचाया और चेहरे में एक-दूसरे के खूब गुलाल लगाया। ब्लाक नौगढ़ के कम्पोजिट ग्रांट विद्यालय मलेवर की सरिता, नेहा, सोनी, रिंकू, काजल, विमलेश, अशोक, संजय ने कहा कि कल से स्कूल बंद हो जाएगा इसलिए हम सब ने आज ही होली मनाने का फैसला किया है। कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के कारण स्कूल बंद होने की सूचना मिलने के बाद बच्चों ने स्कूल में खूब रंग, गुलाल डाला। छात्र-छात्राएं पहले से ही बैग में रंग और गुलाल लेकर स्कूल पहुंच गए थे। स्कूल की जैसे ही छुट्टी हुई सभी ने अपने-अपने बैग से रंगों को निकाल एक-दूसरे पर अबीर-गुलाल डालकर रंग से सराबोर कर दिया और खूब मौज-मस्ती की। स्कूल में घंटों बच्चे होली खेलने का आनंद लेते रहे। रंगों के इस त्योहार पर बच्चों में खुशी साफ झलक रही थी। पूर्व माध्यमिक विद्यालय मलेवर में होली की धूम रही। बच्चों में एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाने के प्रति खासा उत्साह दिखाई दिया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक प्रवीण पांडे ने होली के पर्व की बधाई देते हुए बच्चों को होली गुलाल से ही खेलने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाध्यापक समीर कांत यादव ने कहा की होली रंगों का त्योहार है, रंगों का मानव जीवन में विशेष महत्व है।
No comments:
Post a Comment