पत्नी की हत्या के आरोप में पुलिस ने पति को पकड़ा - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, March 5, 2021

पत्नी की हत्या के आरोप में पुलिस ने पति को पकड़ा

                   

चंदौली जिले की चकिया पुलिस ने विगत दिनों इसहुल गांव में एक विवाहिता की हुई हत्या के मामले में उसके पति को पचवनियां मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार बताया गया कि पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 00 62/ 2021 धारा 498a/302/120b भादवी से संबंधित यह मामला था।इस मामले में पुलिस से पुछताछ के आधार पर गिरफ्तार युवक चन्द्रभान विश्वकर्मा पुत्र सेवालाल निवासी इसहुल थाना चकिया ने बताया कि मेरी शादी 2012 में श्वेता विश्वकर्मा पुत्री शरद विश्वकर्मा निवासी मझुई थाना इलिया के साथ हुई थी,शादी के बाद से ही पत्नी पर मुझे किसी से नाजायज संबंध का शक हुआ करता था।एक सप्ताह पूर्व श्वेता मोबाइल पर बात कर रही थी तभी मै आ गया और फोन छिन कर देखा तो वह अपने बड़े बहनोई जिसकी सैदूपुर में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान है उससे बात कर रही थी। इसी सिलसिले में मेरी उससे झड़प भी हुई। श्वेता मुझे गुटका पान व शराब पीने को लेकर हमेशा कोसती रहती थी, दो मार्च को जब मैं घर आया तो मेरे दोनों बच्चे बाहर खेल रहे थे एवं मेरी मां बुआ की तेरहवीं में भरेहटाकला एवं मेरे पिता स्कूल में पढ़ाने गए थे, उसी दौरान मैं अपनी पत्नी से खाना मांगा तो उसने कहा कि दाल चावल है जाकर खा लो, मैंने सब्जी ना बनने का कारण पूछा तो उसने कहा कि जब तुम पान गुटखा खाना बंद करोगे और पैसा कमा कर लाओगे तभी मैं सब्जी बनाऊंगी। इस बात पर मुझे बहुत गुस्सा आया और घर में बने दाल चावल को मैंने फेंक दिया और अपनी पत्नी से कमरे का दरवाजा बंद कर झगडने लगा इसी दौरान मैने श्वेता का गला पकड़ लिया,मेरे दिमाग में पहले की बात थी क्रोध में आकर मैं कमरे में रखे पलंग पर उसे गिरा दिया और गले को तब तक दबाए रखा जब तक वह मर नहीं गई। पुलिस  गिरफ्तार युवक के खिलाफ अग्रिम विधि कार्रवाई कर रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक रहमतुल्ला खान, कांस्टेबल आशुतोष चौधरी, कांस्टेबल रमेश कुमार व हेड कांस्टेबल चालक साधु शरण सिंह शामिल रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad