रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया -जख्खिनी स्थित राजकीय महाविद्यालय पर शनिवार को वेद प्रकाश गुप्ता आयोजन सचिव व संयोजिका स्वर्णिम घोष के देखरेख में "सामाजिक आर्थिक प्रौद्योगिकी संपोषणीयता एवं आत्मनिर्भर भारत "विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का समापन हुआ। सेमिनार के समापन के मुख्य अतिथि क्षेत्रिय उच्च शिक्षा अधिकारी वाराणसी डा० ज्ञान प्रकाश वर्मा तथा विशिष्ट अतिथि डा० मुरलीधर राम प्राचार्य श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय डिग्री कालेज भदोही ,डा०शुभलक्ष्मी त्रिपाठी प्राचार्य राजकीय डिग्री कालेज डी० यल०डब्लू वाराणसी मुख्यवक्ता प्रो० राज कुमार गुप्ता डीन फैकल्टी आफ आर्ट रज्जू भैया राज्य विश्वविद्यालय प्रयाग राज ,डा० गोरख नाथ राजरी कालेज मकीरा उत्तराखण्ड रहे।सेमिनार में आए हुए अतिथियों को महाविद्यालय के प्रिंसिपल डॉ उमाशंकर गुप्ता ने पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम का संचालन डॉ आभा गुप्ता तथा अध्यक्षता प्राचार्य डॉ उमाशंकर गुप्ता तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ स्वर्णिम घोस ने किया।सेमिनार में मुख्य अतिथि डा० ज्ञान प्रकाश वर्मा,"सामाजिक आर्थिक प्रौद्योगिकी संपोषणीयता एवं आत्मनिर्भर भारत" विषय पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला तथा वर्तमान परिवर्तनशील प्रतियोगी समाज में अपने आप को समग्रता से खडा करने के लिए निरंतर और बहुसांस्कृतिक द्वष्टि को अपनाने स्वयं के मूल्यो का आकलन तथा सुधार की प्रक्रिया पर जोर औपचारिक अनौपचारिक व्यवसायिक शिक्षा तथा कौशल का एकीकरणआदि सारभूत तत्वो की वृहद चर्चा किये।डॉ उमाशंकर गुप्ता, डॉ स्वर्णिम घोष,डॉ वेद प्रकाश गुप्ता,डॉ संतोष सिंह,डॉ अनुज सिंह, डॉ कामना सिंह, डॉ कैरो कांत उजाला,अजय वर्मा ,वेद प्रकाश दुबे,डॉ शरद, डॉ आभा गुप्ता, डॉ शशी प्रभा गौतम ,योगेश चंद्र पटेल, आनंद सिंह ,संजय भारती, संतोष कुमार सहित कॉलेज के सभी अध्यापकों छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment