रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया-अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रोहनिया थाना परिसर में थाना प्रभारी प्रवीण कुमार की देखरेख में मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह तथा विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा तथा सीओ सदर डॉ राकेश कुमार मिश्रा ने उपस्थित क्षेत्रीय महिलाओं को उनके सुरक्षा तथा अधिकार के बारे में विस्तारपूर्वक प्रकाश डालते हुए महिलाओं को जागरूक किया। और कहा कि सरकार द्वारा सभी थानों में महिलाओं की सहायता के लिए महिला हेल्प डेस्क बनाया गया है।अगर किसी महिलाओं को किसी प्रकार की उत्पीड़न किया जा रहा है तो महिला हेल्प डेस्क पर पहुंचकर शिकायत करें और सरकार द्वारा महिला हेल्पलाइन 1090 पर पीड़ित महिला फोन करके शिकायत करने पर उस पीड़ित महिला की सुनवाई व कार्यवाही होगी।
इस अवसर पर मुख्य रूप से रोहनिया व्यापार मंडल अध्यक्ष दसमी यादव, गोपाल यादव,चंदन सिंह चंदेल,चंचला उपाध्याय,डॉ स्वर्णिम घोष,दयाशंकर पांडेय,दिनेश सिंह यादव,राजेश पांडेय,उप निरीक्षक अजय यादव,उप निरीक्षक इमरान खान, उप निरीक्षक ओम प्रकाश यादव, उप निरीक्षक जमीलउद्दीन खान,उप निरीक्षक सुरेंद्र यादव,उप निरीक्षक अमित यादव,उप निरीक्षक रविकांत मलिक ,उप निरीक्षक घनश्याम यादव तथा महिला कांस्टेबल श्वेता पांडेय शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment