विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, March 6, 2021

विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

              

सृजन सामाजिक विकास न्यास के चेयरमैन ने गंगा को स्वच्छ बनाने हेतु दिलाया शपथ

रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

वाराणसी लंका- अस्सी घाट पर शनिवार को सुबह 11 बजे से गंगा स्वच्छता अभियान  के दौरान मां गंगा के निर्मली करण हेतु सृजन सामाजिक विकास न्यास के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह द्वारा एक विशाल रैली निकाली गयी।जो अस्सी घाट से लेकर राजा चेतसिंह घाट तक गयी। रैली को मुख्य अतिथि कैन्ट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने हरी झन्डी दिखाकर रवाना किया।मुख्य अतिथि विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा स्वच्छता अभियान को आगे बढा़कर पर्यावरण एवं गंगा मां के निर्मली करण की बात करते हुए सृजन सामाजिक विकास न्यास के चेयरमैन अनिल सिंह द्वारा स्वच्छता जल संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधरोपण कर उसे संरक्षित करने का वीणा उठाया है उसकी 

मैं सराहना करता हूं। तथा विशिष्ट अतिथि नगर स्वास्थ्य अधिकारी एन पी सिंह ने आश्वासन दिया ऐसे नेक एवं स्वच्छता के कार्यो मे मैं सदैव संस्था के साथ कदम से कदम मिलाकर चलूगां।महामना मालवीय इन्टर कालेज के प्राचार्य ललित बहादुर सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि गंगा मां हैं इनको स्वच्छ रखना पुनीत कार्य है हम सब मिलकर इसे स्वच्छ करेंगे ।संस्था के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने सभी को गंगा स्वच्छता की शपथ दिलाकर सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad