चन्दौली (उ०प्र०)आगामी होली पर्व के दृष्टिगत शान्ति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिलाधिकारी संजीव कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों, सर्किल सकलडीहा के थाना प्रभारी गण के साथ थाना सकलडीहा परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में उपस्थित सर्व समाज के सम्मानित नागरिक गण से वार्ता कर अपेक्षा की गयी कि आगामी होली पर्व पर किसी भी धार्मिक स्थल आदि पर भीड़ एकत्रित न करें एवं पर्व को सौहार्द एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं। डीजे आदि का प्रयोग न करने, किसी की इच्छा के विपरीत उसपर रंग अथवा गुलाल आदि न लगाने सहित वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जारी निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन करने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही सभी से अनुरोध किया गया कि होली पर्व खुशियों का त्योंहार है, इसलिये इस अवसर पर शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। इस ओर अपने परिवार व आप-पास के व्यक्तियों को भी प्रेरित एवं जागरूक करें। सोशल मीड़िया के दुरूपयोग एवं अफवाहों के संबंध में भी लोगों को सचेत,जागरूक किया गया। बैठक में उपस्थित सभी
अधिकारियों को भी अपने-अपने क्षेत्र में सतर्क दृष्टि रखते हुए आगामी होली हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किये गए।तत्पश्चात जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ सकलडीहा कस्बे में पैदल गस्त कर आम जनमानस,व्यापारियों से वार्ता कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए, जिसमें लोगों से अपेक्षा की गयी कि आगामी पर्वों को सौहार्द एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं तथा शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें तथा कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु प्रशासन द्वारा जारी गाइड लाइन का सभी पूर्णतः पालन करें प्रतिष्ठानों पर भी सोशल डिस्टेंसिगं, सैनेटाइजर व मास्क का प्रयोग अवश्य करें।Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment