रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया-अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर काशी विद्यापीठ ब्लॉक के हरिहरपुर व रामपुर पंचायत में महिला चेतना समिति के नेतृत्व में "एक पहल महिलाओं और पंचायत का समग्र विकास विषय" पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हरिहरपुर में कार्यक्रम की अध्यक्षता मुन्नी देवी व रामपुर में रीता देवी ने किया। वक्ताओं ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का ईटी संघर्षों भरा है और यह दिवस महिलाओं को प्रेरित करता है कि यदि समाज में बराबरी लाना है,अपना अधिकार पाना है तो हमे संगठित होकर लड़ाई लड़नी होगी तभी हमें हमारा अधिकार मिलेगा और हम देश व समाज की तरक्की में कंधे से कंधा मिलाकर योगदान कर सकेंगे।
नंदलाल मास्टर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि संविधान में महिलाओं को अधिकार तो मिला है पर वह अधिकार सिर्फ कागजों तक ही सीमित रह गया है और यही हाल ग्राम पंचायतों का भी है ,इस अधिकार को पाने के लिये महिलाओं को आगे आना होगा और इसके लिये सबसे मजबूत आधार हमारी ग्राम पंचायते है, महिलाओं को जो पंचायतों में आरक्षण के माध्यम से जो अधिकार दिया गया है उसको पाने के लिये संगठित होना होगाऔर सक्रिय भूमिका निभानी होगी, और खुद ही अगुवाई करनी होगी तभी पंचायत और महिलाओं का विकास होगा,और बिना महिलाओं की भागीदारी से न तो पंचायत का विकास होगा इसलिए महिलाओं को आगे आकर इतिहास को बदलना होगा और हमको है पूरा विश्वास कि नारी ही इतिहास बदल सकती है ,तत्पश्चात उपस्थित महिलाओं द्वारा शपथ लिया गया कि न हिंसा हम सहेंगे न करेगे, पंचायत में बढ़ चढ़ कर भागीदारी करेंगे, मुर्ग़ा दारू,साड़ी का विरोध करेंगे,और पंचायत में मिले अधिकारों के लिये लड़ेगे ,तत्पश्चात रचना ने संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं को राजनैतिक,आर्थिक, समाजिक ,शैक्षिक हर क्षेत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी, नीति ने कहा कि शिक्षा के साथ साथ हमें अपने स्वास्थ्य पर भी ध्यान देना होगा क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का का वास होता है इसलिए हम अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दे और संगठित होकर ग्राम पंचायत में मिलने वाली सुविधाओं को उपलब्ध कराए। हरिहरपुर में मड़ाव, मिसिरपुर,फरीदपुर, नरउर व रामपुर में बन्देपुर,लठियां, देलहना, खुशीपुर की सैकड़ों महिलाओं की भागीदारी रही।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से चंद्रावती,राजकुमारी, चंदा, रीता, नासरीन, सरोज,जिला पंचायत प्रत्याशी पूनम मौर्य, राजेश यादव, बीडीसी प्रत्याशी बसंत कुमार पटेल,ग्राम प्रधान प्रत्याशी रामलखन वर्मा, संजय पटेल,सदानंद पटेल रामजियावन बिंद व लोक चेतना सामिति से कन्हैया, शर्मिला, प्रियंका, रचना की भागीदारी रही।
No comments:
Post a Comment