दो दिवसीय बाल महोत्सव में बच्चों ने दिखाया कमाल - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, March 6, 2021

दो दिवसीय बाल महोत्सव में बच्चों ने दिखाया कमाल

रिपोर्ट-विनोद कुमार यादव

नौगढ़ चन्दौली स्थानीय क्षेत्र के लालतापुर गांव में ग्राम्या संस्थान के तत्वाधान में चिराग केंद्र पर दो दिवसीय बाल मेले का शुभारंभ हुआ। महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि वन क्षेत्राधिकारी रिजवान अली खान के अलावा सीओ नौगढ़, नीरज सिंह, खंड विकास अधिकारी सुदामा सिंह यादव, पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार एडवोकेट, समाजसेवी जय प्रकाश उर्फ शेरु यादव, संस्थान की निदेशक बिंदु सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके किया। मुख्य अतिथि वन क्षेत्राधिकारी रिजवान अली ने कहा कि बाल मेला बच्चों के लिए किसी भी उत्सव से कम नहीं, इस प्रकार के आयोजनों से की प्रतिभाएं सामने आती है। विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार एडवोकेट ने कहा कि नक्सल क्षेत्र में विपन्नता  और अभावों में जूझ रहे बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए इस तरह का कार्यक्रम काफी सराहनीय है। इस कार्यक्रम से बच्चों की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। स्कूली बच्चों ने सरस्वती वंदना पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत करके अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। छोटे-छोटे बच्चों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, छोटा परिवार सुखी परिवार के थीम पर पपेट शो के जरिए  जागरूक करने का प्रयास किया। बाल मेले में पिरामिड, मेंढक दौड़, बिस्किट दौड़, साइकिल धीमी रेस, गणित दौड, सामान्य ज्ञान की प्रतियोगिताओं के अलावा 100 मीटर और 200 मीटर दौड़, नुक्कड़ नाटक कबड्डी, रस्साकसी सहित विभिन्न प्रतियोगिताएं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम का संचालन अजय कुमार कोल ने किया। संस्थान की निदेशक बिंदु सिंह ने आगंतुक अतिथियों का धन्यवाद आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सबके सहयोग से ही हर वर्ष दो दिवसीय बाल महोत्सव कार्यक्रम होता है। इस मौके पर सुरेंद्र सिंह, नीतू सिंह, रामविलास, रामबली, श्रीराम , त्रिभुवन, रामा, मंजू,उमेश कुमार हरिचरन, शशि कला सहित विभिन्न संचालित शिक्षा केंद्रों के लगभग 600 बच्चों ने प्रतिभाग किया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad